15°C New York
December 1, 2025
सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि आमने – सामने उत्कृष्ट और एमएलबी स्कूल, एक साथ होती है छूटी, लग जाता है लंबा जाम
ताज़ा खबर

सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि आमने – सामने उत्कृष्ट और एमएलबी स्कूल, एक साथ होती है छूटी, लग जाता है लंबा जाम

Jul 23, 2025

शहर के दो प्रमुख उत्कृष्ट विद्यालय और एमएलबी स्कूल दोनों ही आमने – सामने है। इन स्कूलों में सुबह लगने का समय और छूटी होने का समय एक सा है ऐसे में हर दिन छुट्टी के बाद बस स्टैंड से कलेक्टर को जोड़ने वाले मार्ग में लंबा जाम लग जाता है। दरअसल दोनों ही स्कूलों की दर सख्या के अनुसार यदि छूटी के समय दो से ढाई हजार विधाथी॔ एक सड़क पर होते इसी दोरान कलेक्ट्रेट बस स्टैंड को जोड़ने वाला मार्ग होने के कारण यहां आवाजाही ज्यादा रहती हैं जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती हैं। हाल यह रहते हैं कि कई मर्तबा विवाद की स्थिति बन जाती है।

स्कूल प्राचार्या से चर्चा की गई तो इनका कहना था कि स्कूल की छुट्टी के मे चार से पांच मिनट का अन्तराल है। इसके बावजूद अक्सर दोनों स्कूलों के गेट एक साथ ही खुलते और जाम की स्थिति बन जाती है हालात तो यह रहते हैं कि कई बार विवाद की स्थिति भी यहां बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *