बिग ब्रेकिंग न्यूज अमरवाड़ा
ग्राम पंचायत लछुआ में सीसी रोड चोरी मामले में 5 लाख 85 हजार वसूली के आदेश अमरवाड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लछुआ में हुए सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर स्वदेश न्यूज़ लगातार दिख रहा है जिसके बाद जनपद सीईओ जयदेव शर्मा ने बड़ी कार्यवाही की है कार्यवाही के बाद अब 29 अप्रैल तक ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच से जवाब मांगा है कार्यालय के आदेश क्रमांक 917 सचिव एवं सरपंच को कारण बताओ पत्र जारी कर 29 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है हालांकि इस भ्रष्टाचारी सचिव पर इस तरह की कई कार्यवाही बिगर दोनों भी की गई है लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया लेकिन सीईओ जयदेव शर्मा के नेतृत्व में क्या ग्रामीणों को मिल पाएगा इंसाफ यह तो अभी देखना बाकी होगा
संवाददाता राकेश चांदवंशी
Mob 9993179638