छिंदवाड़ा:- वर्तमान में भी जिले में लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरिया है उपलब्ध
कलेक्टर छिंदवाडा शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा यूरिया वितरण केन्द्रों की लगातार निगरानी की जा रही हैं एवं वितरण केन्द्रों मे यूरिया वितरण व्यवस्था को सुदृढ किया जाकर किसानों को व्यवस्थित रूप से वितरण का कार्य कराया जा रहा हैं। गत सप्ताह जिले को 04 रैक यूरिया उर्वरक की प्राप्त हुई हैं एवं इसी अनुरूप लगातार जिले को आगामी सप्ताह में 05 रैक यूरिया प्राप्त होनी है, जिससे जिले को लगभग 10000 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त होगा।
कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार जिला विपणन अधिकारी शिखा सरयाम द्वारा मार्कफेड के भंडारण केन्द्रों की लगातार समीक्षा की जा रही है एवं कृषकों की सुविधा हेतु नगद वितरण केन्द्रों में 04 नगद काउंटर बढ़वाये गये हैं। साथ ही पानी और शेड की भी व्यवस्था की गई है। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों से अपील की गई है कि समितियों में यूरिया उर्वरक का भंडारण है। अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों में जाकर यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में भी जिले में लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
किसानों से अपील की जाती है कि शासन द्वारा लगातार यूरिया प्राप्त हो रही हैं, किसान यूरिया की कमी को लेकर भ्रमित न हो एवं अफवाहों पर ध्यान न दें। आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक वितरण केन्द्रों से यूरिया प्राप्त करे, जिससे अन्य किसानों के लिए किसी प्रकार की अव्यवस्था निर्मित न हो। प्रशासन द्वारा लगातार यूरिया रैक की मांग शासन से की जा रही हैं। जिले की आवश्यकता को देखते हुए शासन स्तर से निरंतर यूरिया की रैक उपलब्ध कराई जा रही हैं।