Posted in

कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

बालाघाट:- शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में 14 अगस्‍त को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय प्रशासनिक सेवा यूपीएससी 2024 में चयनित सुश्री फरखंदा कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. दीपरत्ना मासुलकर सह प्राध्यापक गणित द्वारा सुश्री फरखंदा कुरैशी का संक्षिप्त परिचय देते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात् सुश्री फरखंदा कुरैशी ने छात्राओं को अपने वक्तव्य के दौरान प्रेरणात्मक सटिक जानकारी दी एवं प्रेरक प्रसंग से अवगत कराया। साथ ही यूपीएससी की तैयारी के संबंध में छात्राओं को उपयोगी जानकारी प्रदाय की। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसके मासुलकर ने युवाओें के चैमुखी विकास के लिए प्रेरणादायी वक्तव्य दिया तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. निधि ठाकुर ने छात्राओं को सम्बोधित किया तथा सुश्री फरखंदा कुरैशी को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में समिति के सदस्य डॉ. अरूण बोरकर सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य विजय तुरकर सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराते हुये कार्यक्रम को और अधिक शोभायमान बनाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अधिकांश छात्रायें उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *