छिंदवाड़ा:- पिछ्ले साल अब तक की स्थिति में कई बार माचागोरा बांध के गेट खोले जा चुके थे
सब जगह से अच्छी बारिश की खबर आ रही है, लेकिन छिंदवाड़ा जिले में इस बार मानसून सुस्त पड़ा है। अब तक 996.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जो पिछ्ले साल जिले में अब तक की स्थिति में 872.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी थी। कम बारिश का असर जिले के बांधो पर साफ दिखाई दे रहा है। जिले के सबसे बड़े माचागोरा बांध बमुश्किल भरने की स्थिति है। पिछले साल 24 जुलाई को ही माचागोरा बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई थी, अगस्त की स्थिति मैं तो कई बार गेट ओपन किए जा चुके थे। इस बार कुल 625.75 मीटर जलस्तर क्षमता वाले डेम का लेवल 623.76 मीटर पर पहुंच पाया है।