Posted in

शासकीय उ.मा.वि.सारंगबिहरी में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगबिहरी में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के सरपंच गणेश फरकारे, जनप्रतिनिधि रूपेन्द्र शेरके, सहायक सचिव ग्राम पंचायत सारंगबिहरी टी.आर.खापरे, विद्यालय प्राचार्य एच.पी.ऊईके के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती और कृष्ण भगवान को माल्यार्पण कर किया गया ।

खेल शिक्षक शैलेंद्र दुबे एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा भगवान कृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । विद्यालय के शिक्षक यादव के द्वारा कृष्ण भगवान के जीवन पर व्याख्यान दिया गया । इसके बा जनप्रतिनिधि शेरके कृष्ण भगवान के जीवन की छोटी-छोटी कहानियों के द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली समस्याओं का कैसे निराकरण कर जीवन को सरल बनाए बताया गया । प्राचार्य एच.पी.ऊईके ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से हमें सीखना है कि हमें अपने जीवन में सच के साथ रहना है, अपने माता-पिता गुरुओं का सम्मान हमेशा करना है एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया । नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राएं के द्वारा राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई । एकल नृत्य सामूहिक नृत्य, मटकी फोड़ का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागी को पुरस्कार दिए गए। अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *