Posted in

क्विज व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करता है – कलेक्टर संस्कृति जैनराज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिलें का प्रतिनिधित्व करेंगी शासकीय विद्यालय बुढ़ेनाकलां की टीम

सिवनी :- जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला पर्यटन बोर्ड के द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का 1 अगस्त को पी जी कॉलेज सिवनी के ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता के जिला क्विज मास्टर संदीप मिश्रा पीटीआई धारनाकला ने बताया कि इस क्विज में सिवनी जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के 170 विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसके प्रारंभ में सभी मार्गदर्शी शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया। तत्पश्चात 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें प्रथम आने वाली 6 टीमों को दोपहर दो बजे से मल्टीमीडिया राउंड खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। इस बीच सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को शानदार भोजन भी उपलब्ध कराया गया।मल्टीमीडिया राउंड में बुढ़ेना कला, धारना, छपारा, खापा बाजार, उत्कृष्ट बरघाट एवं उत्कृष्ट सिवनी ने अपनी जगह बनाई।

 

मल्टीमीडिया के दस रोचक राउंड में तमाम उतार चढ़ाव के बाद बुढ़ेनाकला विद्यालय की टीम ने अपना वर्चस्व स्थापित कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं धारना कला द्वितीय और तृतीय स्थान में उत्कृष्ट बरघाट की स्थिति रही।

कलेक्टर संस्कृति जैन द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि क्विज अपने सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अगर आप क्विजर हैं तो आप वह भी देख पाते हैं जो अन्य दूसरी सामान्य आंखें नहीं देख पाती, क्विज आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करेगा। क्विज के दौरान दर्शकों के लिए भी अनेक प्रश्न रखे गए थे जिन्हें प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी संदीप मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक द्वारा रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया व विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप उपहार भी वितरित किए गए। प्रतियोगिता के समापन में सभी विजेता और उपविजेता टीमों को जिला पंचायत सीईओ विजय नवजीवन पवार , जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे व सहायक संचालक आर पी पाटिल द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ेना कलां की टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई। प्रतियोगिता के सफल संचालन में राहुल शिवहरे, रविंद्र श्रीवास्तव, शैलेंद्र, सुनील बिसेन, चिंतामन रागडाले व आशीष के विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *