तामिया :- जनपद पंचायत तामिया की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
विधायक प्रतिनिधि पवन बंजारा ने बैठक में छिंदवाड़ा परासिया सहित अन्य स्थान से अप-डाउन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की एक पेड़ मां के अभियान की विभाग बार प्रगति रिपोर्ट मांगी गई कक्षा छटवी नौवीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारी को फटकार लगाई गई। जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती ने अधूरी पड़ी नल जल योजना को पूर्ण करने कहा। बैठक में बीएमओ डॉ. जितेंद्र उईके की अनुपस्थिति के कारण विभाग की समीक्षा नहीं हो सकी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए ।