छिंदवाड़ा खिरखिरी :- सीसी जारी करने के नाम पर रिशवत लेते पकड़ाए उपयंत्री और रोजगार सहायक
जनपद पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कारवाई हुई। शुक्रवार को तीन महीने पहले बनी सड़क की सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए उपयंत्री और रोजगार सहायक को जबलपुर से आई ईओडब् ल्यू की टीम ने धर दबोचा। मामला ग्राम पंचायत खिरखिरी का है जहां सरपंच के जेठ ने ईओडब्ल्यू को शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार सुबह 4 वाहनों से आई ईओडब्लयू की टीम ने दबिश देकर उपयंत्री नीरज डेहरिया और रोजगार सहायक आशीष शर्मा को आवेदक लालजी सोलंकी से 25 हजार और रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। कार्रवाई के बाद नगर के रेस्ट हाऊस में टीम ने कार्रवाई की टीम ने पंचायत का रिकॉर्ड भी जब्त किया है। उपयंत्री नीरज डेहरिया द्वारा पचास हजार रुपए और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी
शिकायत की सत्यापन प्रकिया के बाद 18 जुलाई कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने उपयंत्री तथा रोजगार ग्राम सहायक को चौरई में गायत्री मंदिर के पास सुबह 11.40 बजे एक साथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पहली किस्त के रूप में उपयंत्री नीरज डेहरिया 25 हजार रुपए और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा पांच हजार रुपए ले रहे थे।