पॉक्सो एक्ट के तहत बनाई गई शिकायत पेटी से 35 शिकायतें प्राप्त आज महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में विद्यार्थियों को आयरन की गोली वितरण कार्यक्रम में पहुँचे थे। यहां ध्यान पॉक्सो एक्ट के तहत बनाई गई शिकायत पेटी पर गया जिसे विद्यालय के शिक्षकगणों के सामने पेटी को खुलवाया और आई हुई शिकायतों के निराकरण के सबंध में प्राचार्य को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
जिन विद्यालयों में लड़किया पढ़ती हैं वहां पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक शिकायत पेटी लगाने का प्रावधान है, जब में निकल रहा था उस समय मेरी निगाह पेटी के ऊपर पड़ी तो मैने देखा कि पेटी बहुत दिनों से खुली नहीं है। सर्वप्रथम पेटी में ताला लगा होना चाहिए, क्योकि पेटी में ताला लगा हुआ नहीं था और पेटी से 35 शिकायतें निकली है, जो शायद कुछ समय से देख नहीं पाए थे क्योकि स्कूल बंद थे। स्कूल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कल शाम तक प्रत्येक शिकायत का डीटेलिंग की जाए, एक-एक शिकायतकर्ता के संबंध में एनालिसिस किया जाए और जिन शिकायतों का निराकरण संभव है, उनको कराया जाए।
यह शिकायतें गुमनाम होती है, बच्चे अपना नाम नहीं लिखते और यह जरूरी शिकायते गोपनीय तरीके से दी जाती हैं। स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह नियमित रूप से बॉक्स को खोले और इन शिकायतों को निकाले तथा इनका निराकरण त्वरित रूप से कराये।