अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के कुछ हफ़्तों बाद की है
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने ‘अमेरिका पार्टी’ बनाई है, जो अमेरिका में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की दो-दलीय राजनीति को चुनौती देगी
एलन मस्क अमेरिका पार्टी को उन 80 फ़ीसदी मतदाताओं की आवाज़ बताते हैं जो दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन-डेमोक्रेट से संतुष्ट नहीं हैं
हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि इस पार्टी को अमेरिका के चुनाव आयोग में औपचारिक रूप से दर्ज कराया गया है या नहीं. मस्क ने यह भी नहीं बताया कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा या इसकी संरचना कैसी होगी
मस्क ने नई पार्टी की बात पहली बार तब उठाई थी जब उनका डोनाल्ड ट्रंप से विवाद हुआ था. इस झगड़े के बाद मस्क ट्रंप सरकार से अलग हो गए और फिर ट्रंप के साथ तीखी सार्वजनिक बहस में शामिल हो गए
मस्क ने अपनी पार्टी के ऐलान के साथ कहा है कि अभी वह सिर्फ़ 2 या 3 सीनेट सीटों और 8 से 10 हाउस डिस्ट्रिक्ट पर फ़ोकस करेंगे
अमेरिका में हर दो साल में सभी 435 यूएस हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स सीटों के लिए चुनाव कराए जाते हैं. इसके अलावा सीनेट के 100 सदस्यों में से लगभग एक तिहाई, जो छह साल का कार्यकाल पूरा करते हैं, हर दो साल में चुने जाते हैं इन्हीं सदस्यों पर मस्क की नज़र है
ट्रंप से विवाद के बाद एलन मस्क ने एक्स पर एक पोल चलाया था जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी होनी चाहिए इसमें ज़्यादातर यूज़र्स ने नई पार्टी का समर्थन किया था
शनिवार को उसी पोल का ज़िक्र करते हुए मस्क ने लिखा पोल के हिसाब से आप लोग एक नई पार्टी चाहते हैं और अब वह आपको मिलेगी
हम देश को ग़ैर-ज़रूरी ख़र्च और भ्रष्टाचार से बर्बाद करने वाले एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं न कि लोकतंत्र में आज अमेरिका पार्टी बनाई गई है ताकि आपको दोबारा आपकी आज़ादी मिल सके