Posted in

शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बड़वानी 01 जुलाई 2025/ शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीन दिवसीय दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का शुभारंभ 01 जुलाई से कर दिया गया। यह कार्यक्रम 3 जुलाई तक चलेगा ।

प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रियंका देवड़ा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व छात्राओं के द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों का महाविद्यालय में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कविता भदोरिया द्वारा संस्था का परिचय देते हुए विज़न एवं मिशन से अवगत कराया तथा भारतीय ज्ञान परंपरा की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूकुल परंपरा के अन्तर्गत दीक्षारंभ की एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है । उसे पुनः हमारी नवीन शिक्षा नीति में आरंभ करते हुए यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । विद्यार्थी संस्था से जुडे, शिक्षको से परिचित हो, परिवेश से जुड़े और अच्छे से विद्या अध्ययन कर सकें। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नटवरलाल गुप्ता ने भी छात्राओं को दीक्षारंभ कार्याक्रम से अवगत कराते हुए अपने शिक्षको से जुड़कर नई शिक्षा नीति को जानने के लिए प्रेरित किया।

वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ स्नेहलता मुजाल्दा द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को बताया गया कि आज से आपका सुनहरा भविष्य बनने जा रहा है आप हमेशा आप स्वयं ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहे आप अपने साथ हमेशा एक पेन और डायरी रखना सीखिए जिससे प्रतिदिन होने वाले कार्यों को आप लिख सके और उन्हें याद कर सके कि आज पूरे दिन में आपने क्या किया है इससे आपको आपके समय का सदुपयोग भी आपको पता चलेगा आप हमेशा नवाचार की ओर सोच और हमेशा कुछ नया करने को सीखे डॉ मनोज वानखेडे नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को एनईपी 2020 की जानकारी प्रदान कर छात्राओं को अपनी अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ाने की और प्रेरित किया ।

इस अवसर पर डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. सुनीता भायल, डॉ. इन्दु डावर, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. विक्रम सिंह भिड़े, डॉ. स्मिता यादव, डॉ. अंकिता पागनिस डॉ. शोभाराम वास्केल, कृष्णु यादव सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्राएँ उपस्थित थी। । कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका देवड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार डॉ सुनीता भायल द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *