Posted in

जनसुनवाई में आए आवेदन पर 07 वर्षीय बालिका का करवाया एडमिशन

जनसुनवाई में 272 आवेदनों पर हुई सुनवाई

कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्राम धनगौर गुंजी निवासी सविता रैकवार ने अपनी 07 वर्षीय पुत्री का प्रवेश स्कूल में करावने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, आवेदिका के आवेदन पर तत्काल बालिका का एडमिशन स्कूल में कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए और बालिका का एडमिशन करवाया।

इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह अध्ययनरत कक्षा 11 वी महक नामदेव ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। बालिका महक के आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक अधिकारी को प्रकरण पर इसी सप्ताह निराकरण करने निर्देश दिए।

इसी प्रकार सिविल वार्ड नं 02 इंद्रिरा कॉलोनी दमोह के वेद जैन ने आरटीआई के तहत स्कूल में प्रवेश दिलाने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक के आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

इसी प्रकार पायरा पुरा के आवेदक ने स्वामित्व योजना अंतर्गत आरओआर मे नाम दर्ज करने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम कैथोरा की आवेदिका ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी बातों, समस्याओं तथा इसी प्रकार कुछ सामूहिक आवेदन भी दिये गये। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 272 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 50 आधार कार्ड और 03 आयुष्मान कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत, लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई

आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 22 निराकृत एवं 03 आवेदन लंबित हैं। इसमें सीतानगर, पतलौनी, कुम्हारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *