मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. शास्त्री द्वारा आज सफलतापूर्वक अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने डॉ.शास्त्री के कार्यकाल के दौरान जिले को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धियों के लिए सराहना की । साथ ही उनके द्वारा जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए उनके सुखमय भावी जीवन की शुभकामनाएं दीं।
सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने डॉ.शास्त्री को जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दी और सुखद एवं स्वस्थ भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. शास्त्री ने भी उनके कार्यकाल के दौरान कलेक्टर सिंह, सीईओ जिला पंचायत कुमार और जिले के सभी विभागों के सहयोग के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि डॉ.शास्त्री ने 1985 में स्वास्थ्य सेवाएं ज्वाइन की थीं और 30 जून 2025 को वे 41 वर्ष 09 माह की सेवाएं सफलतापूर्वक पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौजूद था।