जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 ग्राम रोजगार सहायक हुए सम्मानित
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न
ए ग्रेड के साथ प्रदेश में टॉप 5 में
प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का आज समारोह पूर्वक समापन हुआ। राज्य स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह एवं वॉटरशेड सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को मंडी प्रांगण, खंडवा में आयोजित किया गया । इसी कड़ी में जिले में भी सभी ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर अभियान के समापन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों की उपस्थिति में आयोजित किए गए, जिनमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभी के द्वारा देखा व सुना गया।
छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में टॉप 5 में शामिल – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खेत तालाब निर्माण, डगवेल रिचार्ज, अमृत सरोवर सहित अन्य कार्यों में पूरे प्रदेश के केवल 05 जिले ही ए ग्रेड में रहे हैं, जिनमें से छिंदवाड़ा जिले ने भी ए ग्रेड के साथ टॉप 5 में जगह बनाने में सफलता पाई है।
महापौर और आयुक्त नगर निगम राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में किए गए कार्यों में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय समापन समारोह में नगर पालिक निगम के महापौर विक्रम अहके और आयुक्त सी.पी.राय को मंच से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम छिंदवाड़ा को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पार्कों के पुनर्जीवन, जलग्रहण संरचनाओं के संरक्षण एवं क्षमता वर्धन, हरित क्षेत्रों के विकास, अमृत मित्रों की भागीदारी से जल संरक्षण आदि कार्यों में 01 लाख से 10 लाख तक जनसंख्या वाले नगरीय निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया है।
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित – जल गंगा संवर्धन का जिला स्तरीय समापन समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, शेषराव यादव, विजय पांडे, अजय सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और लाभान्वित हितग्राही शामिल हुए। कार्यक्रम में अभियान के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न जनपद पंचायतों के अंतर्गत 23 ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न ग्रामों के 12 हितग्राहियों ने अभियान के दौरान हुए लाभों के विषय में अपने अनुभव सभी से साझा किए और इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार माना।
कलेक्टर सिंह और जनप्रतिनिधियों ने भी छिंदवाड़ा जिले के पूरे प्रदेश में टॉप 5 में आने और नगरीय निकायों में नगर निगम छिंदवाड़ा के सम्मानित होने पर जिले की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।