Posted in

दमोह जिले के 13 युवा प्रशिक्षण के लिए लखनादौन से हैदराबाद रवाना

प्रशिक्षण उपरांत इन युवाओं को 18 से 24 हजार रूपये का प्रतिमाह वेतन और अन्य सुविधाए कंपनी से मिलेगी

जिले के युवाओं में प्रशिक्षण में जा रहे जोश एवं खुश नजर आयें

दमोह जिले के 13 छात्र एलएंडटी प्रशिक्षण केंद्र लखनादौन जिला सिवनी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। आज इन प्रशिक्षणार्थियों को एलएण्डटी कंपनी द्वारा एक माह की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा हैं, जहां पर ट्रेनिंग करने के बाद ये सभी युवा कंपनी के कर्मचारी हो जाएंगे, जिन्हें कंपनी द्वारा 18000 से 24000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

आज लखनादौन में उत्तर सिवनी वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी महेंद्र सिंह उइके ने एलएंडटी प्रशिक्षण केन्द्र वन विद्यालय लखनादौन में दमोह एंव बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 42 युवाओं को एक माह का वन विद्यालय लखनादौन में प्रशिक्षण उपरांत एडवांस प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर बस को हैदराबाद के लिए रवाना किया। एक माह लखनादौन प्रशिक्षण केन्द्र में एवं एक माह का हैदराबाद प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण उपरांत सभी युवाओं को एलएंडटी कंपनी द्वारा सभी 42 युवाओं को कंपनी में नौकरी दी जायेगी।

इस संबंध में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के जिला समन्वयक कमल चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लखनादौन से दमोह जिले के 13 युवाओं को हैदराबाद एडवांस प्रशिक्षण के लिए भेजा गया हैं, इसमें बेतूल जिले के युवा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया एलएंडटी कंपनी भारत की निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी हैं, जिसके द्वारा सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा हैं, यहां बड़ी संख्या में स्किल्उ युवाओं की आवश्यकता हैं। जिसके लिए कंपनी लखनादौन में ट्रेनिंग सेंटर चला रही हैं।

दमोह जिले की तहसील जबेरा के पूर्वेंद्र सिंह लोधी, तहसील जबेरा के ग्राम कोंड़ाकला निवासी कृष्णा राय और तहसील जबेरा के ग्राम मझगुवां के रहने वाले बृजेंद्र सिंह राजपूत सहित 13 युवा आज हैदराबाद एक माह के प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं। इन युवाओं के रवाना होते समय चेहरे पर खुशी और उत्साह नजर आ रहा हैं।

ज्ञात हो कि जिले में युवा संगम कार्यक्रम के तहत लगातार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने सभी जनपद मुख्यालयों में शिविर लगाये गये और अभी भी चल रहे हैं। इन्ही शिविरों से एलएनटी कंपनी ने इन युवाओं को चयनित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *