Posted in

कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज तुलसी सरोवर पार्क अशोकनगर पहुंचकर पार्क का निरीक्षण किया।

उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्लान बनाया जाए। उन्होंने पार्क में पेड़ पौधों की कटिंग नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क में संचालित ओपन जिम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओपन जिम की अधिकांश मशीन खराब पाए जाने पर जिम का नवीनीकरण कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही एक अतिरिक्त ओपन जिम खोले जाने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने पार्क में स्थित फाउंटेन बंद पाये जाने एवं फाउंटेन के पानी में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर ही निर्देश दिए की फाउंटेन की मोटर सुधरवाकर फाउंटेन को जल्द से जल्द चालू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की तुलसी सरोवर पार्क में जगह चिन्हित कर कैमरे लगाए जाएं एवं पार्क में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष एवं महिला शौचालय में साफ सफाई नियमित रूप से कराए जाने एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पार्क की घास की कटिंग कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क में अनावश्यक कबाड़ को हटाए जाने के निर्देश सीएमओ को दिए। पार्क में आने वाले लोगों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। पार्क में योग करने वाले लोगों के लिए जगह चिन्हित कर व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *