प्रतिमाह 9 एवं 25 तारीख को अन्य सीएचसी केंद्रों पर सी.एस.आर. फण्ड से कैम्प लगाने के
बुधवार को प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार द्वारा ग्राम उदयपुरा में आयोजित ई-पीएमएसएमए शिविर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। प्रभारी कलेक्टर परिहार ने रजिस्ट्रेशन काउण्टर, रक्त जांच काउण्टर, डॉ. ड्युटी काउण्टर, ड्रग डिश्ट्रीब्यूशन काउण्टर पर चर्चा कर आयाजित शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
उक्त कैम्प में 350 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर 23 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को पहचान कर चिन्हित की किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सक दल द्वारा इन 23 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को अग्रिम उपचार हेतु उच्च केन्द्र जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पताल पर जांच कराने की सलाह दी गई। आयोजित ई-पीएमएसएमए शिविर में विवेकानंद सोसायटी द्वारा पोषण आहार बेग वितरित किए गए, जिसमें काजू, बादाम, मखाने, छुवारे, दलिया इत्यादि प्रति 250-250 ग्राम के पैकेट उपलब्ध थे। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ.आर.पी. गुप्ता, बीएमओ डॉ. अवधेश चतुर्वेदी, सी.पी.एच.सी. कंसल्टेण्ट ओम प्रकाश पटेल एवं विवेकानंद सोसायटी के मेनेजर पाण्डेय उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त आयोजित शिविर की प्रभारी जिला कलेक्टर द्वारा सराहना की गई एवं प्रतिमाह की 9 एवं 25 तारीख को अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सी.एस.आर. फण्ड से कैम्प लगाये जाने की सलाह भी दी गई।
प्रभारी कलेक्टर ने एमआईबायसीएन अंतर्गत मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया
प्रभारी जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार द्वारा निजी होटल खजुराहो में एमआईबायसीएन (मदर ,इन्फेंट, एंड यांग चाइल्ड न्यूट्रिशन) पायलेट प्रोजेक्ट अंतर्गत मास्टर ट्रेनर हेतु प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वोच्च प्रदर्शन वाले श्रेष्ट 41 मास्टर ट्रेनर एवं 14 फैसिलेटरर्स को आईआईटी बांबे अथवा डब्ल्यूजीएफ के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, डीपीएम राजेन्द्र खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।