Posted in

रचनात्मकता और प्रेरणा से भरपूर समर कैंप का भव्य समापन बड़वानी 24 जून 2025/जनजातीय कार्य विभाग

मध्य प्रदेश शासन एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत, विकासखंड बड़वानी के बारहमासी अंग्रेजी माध्यम छात्रावास में दो माह का समर कैंप विविध रचनात्मक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ।

समापन समारोह की अध्यक्षता एम. मुस्तकीम खान द्वारा की गई। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधान पठिका श्रीमती अर्चना पंचोली ने बच्चों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और कार्यक्रम का संचालन भी सफलतापूर्वक किया।

समारोह में उपस्थित शिक्षकों, संकुल प्राचार्य एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लीना घोषी द्वारा बाल मेले में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों की गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों द्वारा सजाई गई सुंदर आकृतियों, कलाकृतियों और रचनात्मक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

बच्चों ने पत्तों से कलाकृति, मिट्टी से मूर्ति निर्माण, रंगोली, चित्रकला, बीज रोपण, प्रेरणादायक कहानियाँ, शैक्षिक खेल, तथा बाल संरक्षण कानून पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मुस्तकीम खान सर ने अपने उद्बोधन में बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें विभिन्न विधाओं में करियर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समर कैंप बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए एक आदर्श मंच हैं।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रबंधक सुश्री लीना घोषी ने समर कैंप के सफल संचालन हेतु हॉस्टल अधिक्षिका की ममता सोलंकी को बधाई दी तथा बच्चों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस प्रकार के समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनते हैं, जो न केवल उनके कौशल को निखारते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, सहयोग और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *