15°C New York
December 1, 2025
कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद, बीज, दवा विक्रेताओं का किया निरीक्षण व्यापारियों को दी गई हिदायत विक्रय स्थल के सूचना पटल पर दवाओं की दर सूची ना लगाने पर व्यापारियों को नोटिस
ताज़ा खबर

कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद, बीज, दवा विक्रेताओं का किया निरीक्षण व्यापारियों को दी गई हिदायत विक्रय स्थल के सूचना पटल पर दवाओं की दर सूची ना लगाने पर व्यापारियों को नोटिस

Jun 28, 2025

जिले में उप संचालक कृषि छतरपुर द्वारा किसानो को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज, दवाई व्यापारियों से उपलब्ध कराने सघन निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को सहायक संचालक कृषि, उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विकास खण्ड छतरपुर में संचालित कृषि आदान समग्री विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया। जिसमे मेसर्स साहू बीज भण्डार, मंडी के सामने कुशवाहा कृषि भंडार, विपणन संघ गोदाम मंडी प्रांगण में, मिश्रा बीज भंडार सटई रोड तथा दूसरी ओर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में उर्वरक निरीक्षक एस.पी कारपेंटर द्वारा मेसर्स टन्डन कृषि भण्डार जवाहर रोड, पटेल कृषि भण्डार महल रोड की दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंडी प्रांगण स्थित गोदाम में एन.पी. के 20:20:0:13 मात्रा 150 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट दानेदार 16 प्रतिशत 212 मीट्रिक टन एवं सुपर फास्फेट 16 प्रतिशत पाउडर 208 मीट्रिक टन का भण्डारण पाया गया। जिसमें थोक और फुटकर दोनो स्टॉक शामिल है। कीटनाशी विक्रेताओं के स्टॉक पंजी दवा प्राप्ति का विल और किसानों द्वारा क्रय दवाओं के विल बुक का निरीक्षण किया गया और रिकार्ड के अनुसार भौतिक रूप में कीटनाशक का स्टॉक देखा गया। निरीक्षण के दौरान जिन व्यापरियों के स्टॉक पंजी का अद्यतन रिकार्ड नहीं पाया गया, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही किसानों से चर्चा करने पर समझाइश दी गई कि दवा क्रय करते समय विल अनिवार्य रूप से लिया लिया जाए।

जिन व्यापारियों द्वारा स्टॉक और बिल का रिकार्ड संधारण नहीं किया था और सूचना पटल पर रेट लिस्ट नहीं थी, ऐसे व्यापारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है और बताया जा रहा है कि भविष्य में अद्यतन रिकार्ड रखा जाए और विक्रय स्थल पर दवाओ की दर सूची लगाई जाए।

उपसंचालक कृषि डॉ. के.के. वैद्य ने किसानों से अपील है कि, खरीफ मौसम में लगने वाले उवर्रक, बीज, दवाई लाइसेंसधारी विक्रेताओं से ही खरीदे जाएं और क्रय की गई सामग्री का पक्का विल अनिवार्य रूप से लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *