आज 26 जून 2025 ‘‘अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अनैतिक तस्करी निरोधक दिवस’’ के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार के निर्देशन में सचिव श्री राकेश सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोब्रागड़े द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में नालसा-नशामुक्त भारत के लिए नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य योजना 2025 के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में नालसा-नशामुक्त भारत के लिए नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य योजना 2025 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री राकेश सिंह द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं के नशे के प्रकार, नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से संबंधित आपराधिक कानूनों की जानकारी दी गई तथा आव्हान किया गया कि सभी छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें एवं एक स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। नालसा नशा पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना 2015 के अंतर्गत नशा पीड़ितों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई, इसमें बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के दुष्प्रभाव से पीड़ित है एवं नशे की आदत से मुक्त होना चाहता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे व्यक्ति को नशामुक्ति केंद्र में प्रवेश दिलाने एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने में सहायता कर सकता है। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय कुमार खोब्रागड़े, संस्था के प्राचार्य श्री अवधूत काले, शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्री श्यामल राव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।