Posted in

रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव का आयोजन 27 जून को कॉनक्लेव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 जून 2025 को एफडीडीआई (फुटवेयर डिजाईन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट) छिंदवाड़ा में प्रातः 11:00 बजे से किया जा रहा है। राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय की जाएगी, स्थापित नवीन औद्योगिक इकाईयों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदाय की जाएगी, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी /स्टॉल लगाए जाएगें तथा स्वरोजगार/रोजगार मूलक योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण एवं सफल उद्यमियों की कहानी का प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी योजना मूलक विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी द्वारा 27 जून 2025 को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव के संबंध में समस्त विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बैंकों को अधिक से अधिक ऋण वितरण कराने के लिए निर्देशित किया गया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छिंदवाड़ा श्री आर.एस.उईके द्वारा आयोजन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई।

जिले के अधिक से अधिक उद्यमियों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की गई है। सभी इच्छुक उद्यमी कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *