कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज जिले के दुर्गम अंचलों में शामिल जिले के विकासखंड हर्रई के दूरस्थ ग्राम पंचायत चिलक और मणि का आकस्मिक दौरा किया। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे। पीएम-जनमन के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं और सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र जैसी आवश्यक सेवाओं का स्थल पर निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाड़ी की ध्वस्त इमारत को (डिस्मेंटल बिल्डिंग) को शीघ्र पूर्ण कर चालू करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को समुचित सुविधाएं मिल सकें।
इस अवसर पर उन्होंने चिलक के ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर राशन वितरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली- क्या राशन समय पर और सही मात्रा में मिल रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मणि में भी उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये ।
ग्रामीणों ने नवाचार के लिए जताया आभार- ग्राम चिलक और मणि के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह और सीईओ श्री अग्रिम कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया। दरअसल, प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण नवाचार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को रेत, गिट्टी, सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री एक साथ बड़े स्तर पर और कम दरों पर उपलब्ध कराई गई थी। इस पहल से लाभार्थियों को निर्माण सामग्री के उचित दाम मिले, परिवहन में सुविधा हुई और उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली। इस दौरान म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण तामिया के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे एवं अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।