Posted in

बीएलओ प्रशिक्षण को लेकर आयोजित हुई ऑनलाइन प्रशिक्षण बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार 23 जून को जिले में एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक ज़ूम लिंक के माध्यम से संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं बूथ लेवल ऑफिसर्स उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एसीएलएमटी) को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया। यह निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के पत्रों के आधार पर जारी किए गए थे। प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ की क्षमता संवर्धन और निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की बारीकी से समझ सुनिश्चित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *