Posted in

राजस्व कार्यों में गति लाने कलेक्टर श्री सिंह ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक राजस्व वसूली बढ़ाने के दिए निर्देश

प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निराकरण जरूरी – कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागीय योजनाओं, अभियानों एवं प्रकरणों की अनुविभागवार और तहसीलवार गहन समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े हर कार्य को गंभीरता से लें और बेहतर परिणामों के लिए सतत निगरानी रखें।

 

राजस्व वसूली को प्राथमिकता पर लेने के निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व वसूली की वर्तमान स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी राजस्व वसूली लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव महोदय द्वारा भी इस विषय पर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। अतः हर राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में सक्रिय प्रयास करे।

 

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण शीघ्र निराकृत हों- कलेक्टर श्री सिंह ने आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण किया जाए। इन मामलों की नियमित समीक्षा कर कार्य में गति लाई जाए।

 

फार्मर रजिस्ट्री शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश- जिले में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिन उपखंडों में यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, वे आगामी एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत पूर्णता सुनिश्चित करें।

 

सीएम हेल्पलाइन में जिले की स्थिति और मजबूत हो – A ग्रेड का स्तर हर हाल में बना रहे-बैठक में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित जनशिकायतों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के अधिकांश तहसील ने सीएम हेल्पलाइन में A ग्रेड प्राप्त किया है, जो सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी और जिन क्षेत्रों में A ग्रेड नहीं आया है, उन्हें सुधार लाने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के. मेहरा एवं श्री राहुल कुमार पटेल, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला लोक सेवा प्रबंधन प्रबंधक श्री मोहन प्रजापति एवं ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री अतुल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *