सांसद श्री विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ ‘योग संगम’ सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम
योग को जीवन शैली बनाएं- मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू
“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की भावना पर आधारित ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 को जिले भर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रशासन के तत्वावधान में योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा-पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक बंटी साहू उपस्थित थे। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, श्री शेषराव यादव, जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अग्रिम कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
योग को जीवन शैली बनाएं – योग दिवस पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कहा, कि हमें योग को अपनी जीवन शैली बनाना चाहिए। योग जीवन के प्रत्येक क्षण को प्रभावित करता है। योग करने वाला व्यक्ति सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का भोपाल से सीधा प्रसारण भी उपस्थित जन समुदाय ने देखा। उद्बोधन के उपरांत योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी अतिथियों, उपस्थित गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास किया। आयोजन का प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने प्रस्तुत किया।
सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केंद्र – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे, जो आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों और युवाओं ने रुचि पूर्वक सेल्फी निकलवाई और योग को अपनाने का सन्देश दिया।
विभिन्न विभागों का रहा योगदान – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह को सफल बनाने में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एएसपी श्री आयुष गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय, एस.डी.एम. छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला यावतकर, जिला खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार, जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) श्री राजहंस गोडाने और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री अतुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं प्रयासों का सराहनीय योगदान रहा।
विभिन्न संस्थाओं का रहा उल्लेखनीय योगदान – योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, गायत्री परिवार, महर्षि पतंजलि योग संस्थान, जिला योग समिति तथा रोटरी क्लब छिंदवाड़ा ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। मीडिया के साथियों का भी अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।
आयोजन में सहायक संचालक शिक्षा श्री डी.पी. डेहरिया व श्री पी.एल.मेश्राम, प्राचार्य श्री अवधूत काले, श्री प्रताप शाह ईवनाती, जिला क्रीड़ा अधिकारी, योग प्रशिक्षकगण, खेलकूद शिक्षकों, एन.सी.सी., एन.एन.एस के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री धीरेंद्र दुबे और श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को समेकित स्वल्पाहार का वितरण किया गया।