कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं विकासखंड समन्वयक श्री दीपक गेडाम के मार्गदर्शन में जिले के विकासखंड बिछुआ के ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक 4 धनेगांव में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सेक्टर क्रमांक 4 में ग्राम चंद्रिकापुर में नर्सरी निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें केचुआ खाद और मिट्टी का मिक्स करके बीज अंकुरित करने के लिये तैयार किया गया, इसमें विभिन्न प्रकार की छायादार एवं फलदार पौधों का प्लांटेशन तैयार किया जाएगा। इन पौधों को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से रोपित किया जाएगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान व एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत विकासखंड बिछुआ के ग्रामों में समुदाय द्वारा नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है
