Posted in

गोधुली वृध्दाश्रम छिंदवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

15 जून अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन गोधुली वृध्दाश्रम प्रियदर्शिनी कॉलोनी छिंदवाड़ा में किया गया। जिसमें लगभग 100 वृध्दजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा वृध्दजनों को दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस की विस्तार से जानकारी दी गई। आश्रम में रह रहे वृध्दजनों से संवाद किया गया। कार्यक्रम में आश्रम अधीक्षक श्री प्रीतम सौठिया, नगरपालिक निगम के श्री मुकेश व्दिवेदी, समग्र अधिकारी श्रीमती लीना उईके, कलाकार श्री सुरेश कुमरे, श्री सुखराम कुड़ापे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वृध्दजनों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की गई। कलापथक दल द्वारा 16 जून 2025 से 19 जून 2025 तक अन्य स्थानों का भ्रमण कर वृध्दजनों से भेंटवार्ता की गई और उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों द्वारा वृध्दजनों के साथ किये जा रहे व्यवहार के बारे में संवाद किया गया। श्रध्दा नगर की श्रीमती लक्ष्मी उम्र 80 वर्ष, श्री बालकिशन उम्र 68 वर्ष, अम्बेडकर कॉलोनी में श्रीमती ग्यारसी उम्र 70 वर्ष, संचार कॉलोनी शंकर नगर माली टोला छिंदवाड़ा के श्री ए.एल. निकर उम्र 70 वर्ष से भी भेंट वार्ता कर उनके साथ हो रहे पारिवारिक व्यवहार आचरण की जानकारी ली गई । एक वृध्दा को सिवनी वृध्दाश्रम में भर्ती होने पर परामर्श दिया गया। वरिष्ठ नागरिकों के मानव अधिकारों के दृष्टिगत वृध्द व्यक्तियों की सुरक्षा और सहायता तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया। बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार, उपेक्षा और शोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने जनचेतना कार्यक्रम कलापथक दल द्वारा बढ़ाने अभियान कार्यक्रम के तहत आगे भी लगातार जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *