कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले में सरकारी सेवकों के पेंशन प्रकरणों का लगातार निराकरण किया जा रहा है। उनकी विशेष रुचि और सतत निगरानी के परिणामस्वरूप मई 2025 में सेवानिवृत्त हुए 56 शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद ही पेंशन प्राधिकार पत्र सौंपे गए।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पेंशनरों को भावी सुखमय और खुशहाल पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके दीर्घ सेवाकाल के अमूल्य योगदान का सम्मान करता है तथा सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके अधिकारों की पूर्ति हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मई 2025 में सेवानिवृत्त हुए 58 में से 56 शासकीय सेवकों को समय-सीमा के भीतर पीपीओ वितरित कर दिया गया है। केवल 2 प्रकरण तकनीकी कारणों से लंबित हैं, जिनका शीघ्र निराकरण कर संबंधित पेंशनर्स को समय पर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पेंशन अधिकारी एवं उनके स्टाफ के साथ-साथ संबंधित विभागों के आहरण-संवितरण अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके समर्पित कार्य की प्रशंसा की।
पीपीओ वितरण समारोह में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री सिंह का आभार व्यक्त किया और प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती हीरावती उइके, सहायक पेंशन अधिकारी श्रीमती नम्रता अहके, श्री रमेश पुषान, श्री कृष्ण कुमार यादव सहित जिला पेंशन कार्यालय का स्टाफ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।