Posted in

भोपाल में दिखेगी छिंदवाड़ा के पर्यटन की चमक मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री करेंगे कलेक्टर श्री सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार का सम्मान

पर्यटन ग्रामों के विकास के लिए सबसे पहले योजनाबद्ध तरीके से कार्य समय पर होम स्टे का निर्माण और जोरदार प्रचार…यादगार छिंदवाड़ा जल महोत्सव और शानदार व अविस्मरणीय तामिया एडवेंचर फेस्टिवल सहित जिले में पर्यटन विकास के लिए कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में किए गए कार्यों की चमक व धमक बुधवार 18 जून 2025 को भोपाल में भी दिखेगी। पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने और ग्रामीण पर्यटन के नए आयाम गढ़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव व पर्यटन मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी की उपस्थिति में कलेक्टर श्री सिंह को सम्मानित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव सह सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार का भी सम्मान होगा।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में ग्रामीण रंग-पर्यटन संग कार्यक्रम का आयोजन बुधवार सुबह 11 बजे से किया गया है। पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला प्रशासन का विशेष सम्मान किया जाएगा। टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन क्षेत्र के विकास में भरपूर प्रशासनिक सहयोग देने, पर्यटकों के लिए कई नवाचार करने व पर्यटन स्थलों के बेहतरीन प्रचार के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह का सम्मान किया जाएगा, तो वहीं पर्यटन विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य के लिए छिंदवाड़ा की जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) को सम्मानित करते हुए यह सम्मान परिषद के सचिव सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार को दिया जाएगा। पर्यटन ग्रामों में रिकॉर्ड समय में होम स्टे निर्माण करने के लिए संस्था विलेज वे, इंडियन ग्रामीण सर्विसेज, सतपुड़ा सेल्फ, परार्थ समिति, बैक टू विलेज संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। पर्यटन की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए सावरवानी पंचायत को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

 

जिले के होम स्टे संचालकों का भी होगा सम्मान – भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के ग्राम सावरवानी के वेदिका हिल्स होम स्टे की संचालक नीता यदुवंशी, चोपना के साल वाइड होम स्टे के संचालक हेमराज यादव, काजरा से मंधान व्यू होम स्टे की संचालक झिन्नी बाई, गुमतरा के बीजन होम स्टे की संचालक बीजन बाई, धूसावानी के कल्उड होम स्टे से संचालक बलिराम सरेयाम, चिमटीपुर होम स्टे से सनवती आठलाल, देवगढ़ के देशमुख होम स्टे की संचालक अहिल्या अनिल देशमुख को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *