राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन में प्रभारी एडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 156 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि का रकबा एवं खसरा नक्शा सुधारने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पीएम किसान सम्माननिधि की राशि दिलाने, गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने, मकान का पट्टा प्रदान करने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ग्राम खमरा के श्री नरेन्द्र सिंह ने जमीन का सीमांकन करने, ग्राम रावनवाड़ा खास के श्री लालदास पाल ने अपने पुत्र व पुत्री का जाति प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम धूसावानी के श्री कृष्णा धुर्वे ने अनावेदक द्वारा शासकीय भूमि में दुकान निर्माण पर रोक लगाने, चौरई के वार्ड क्रमांक-15 के वार्डवासियों ने सार्वजनिक शासकीय निस्तारी तालाब से शीघ्र अतिक्रमण हटाने एवं छिंदवाड़ा नगर के श्री चैतराम ने ग्राम उभेगांव स्थित कृषि भूमि में अनावेदकों द्वारा किये कब्जे को हटाने, नगर के वार्ड क्रमांक-05 शिवनगर कॉलोनी के श्री चन्दनलाल इरपाची ने विक्रय की गई भूमि (प्लॉट) का पंजीयन निरस्त करने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।