म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संचा./संधा. चौरई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि संचा/संधा संभाग चौरई के अंतर्गत खमारपानी उपकेन्द्र से धनेगांव उपकेन्द्र तक की 33 के.व्ही. लाइन में मेंटनेंस/रखरखाव का कार्य होने के कारण 13 जून 2025 शुक्रवार को संचा/संधा संभाग चौरई के अंतर्गत संबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 13 जून 2025 को चौरई संभाग के अन्तर्गत खमारपानी उपकेन्द्र सें धनेगांव उपकेन्द्र तक की 33 के.व्ही. लाइन में 13 जून 2025 को मेंटनेंस/रखरखाव का कार्य होने के कारण इस फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रात: 10 बजे से शाम 04 बजे तक बंद रहेंगी। जिसके कारण चौरई (संचा./संधा.) संभाग अंतर्गत 01, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र धनेगांव से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र जिसमें धनेगावं, पलासपानी, खेरीखुर्द, घोराड़, पिलकापार, चीचगांव, डूडा-सिवनी, फग्नूटोला एवं सावजपानी के साथ ही इन उपकेन्द्रों से संबंधित अन्य ग्रामों की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।