शासकीय आई.टी.आई. छिन्दवाड़ा में 06 जून 2025 को सुजुकी मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्यनरत पुरुष प्रशिक्षणार्थियों के लिए एफटीसी के लिये कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था । इस कैंपस ड्राइव में 24 चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आज प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कम्पनी द्वारा भेजी गई बस को हरी झंडी दिखाकर जॉइनिंग हेतु गुजरात के लिए रवाना किया। इस अवसर पर शासकीय आई.टी.आई. छिन्दवाड़ा के नोडल प्राचार्य श्री सी.बी. उईके, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र छिंदवाड़ा श्री आर.एस. उइके, नोडल प्लेसमेंट अधिकारी श्री शिव कुमार सनोडिया एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था ।
प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने 24 चयनित प्रशिक्षणार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर गुजरात के लिये किया रवाना
