जल गंगा संवर्धन अभियान व विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इसी श्रंखला में छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत उभेगांव के ग्राम भाजीपानी में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं पर्यावरण विद श्री विनोद तिवारी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास समिति छिंदवाड़ा द्वारा सेक्टर क्रमांक-4 उभेगाँव की ग्राम भाजीपानी में माता मंदिर के पास जल स्त्रोत की साफ-सफाई की गई और मंदिर परिसर के आस-पास पौधारोपण किया गया। इसमें फलदार, छायादार, औषधीय गुणवत्ता वाले पौधे लगाए गए और संस्था द्वारा ग्रामवासियों को अपने खेत और घर के आस-पास लगाने के लिए पौधे भेंट किए गए।
इस अवसर पर परामर्शदाता डॉ.लता नागले द्वारा उपस्थित जनों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी गई और सभी से अपील की गई कि अपने-अपने घर के आस-पास एक पेड़ अवश्य लगाए, परामर्शदाता श्री आशीष साहू द्वारा ग्रामीणों को जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी दी गई और मंदिर के आस-पास एवं जल स्त्रोतों के पास साफ-सफाई कराई गई। नवांकुर संस्था अध्यक्ष डॉ.महेश बंदेवार ने जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के कार्य ग्रामीण जन को बताए और जन सहयोग प्राप्त करते हुए पौधारोपण किया और सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भाजीपानी, खापाकला, सांख, उमरहर, उभेगांव, चारगांव के सदस्यों के सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं सुनीता बोबडे, आदित्य पटेल, चितेश डेहरिया, वंदना देखमुख ने ग्राम भाजीपानी के ग्रामवासियों से मिलकर वहां पर जल की व्यवस्था और प्राकृतिक जल स्त्रोत की जानकारी ली और ग्रामीण जीवन को जाना। इसमें ग्राम भाजीपानी के ग्रामवासी श्री आदित्य पटेल, श्री केशराम मालवी, श्री शिवकुमार उईके, श्री समल, श्री श्याम ने सहयोग प्रदान किया। पौधारोपण एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई में म.प्र. जन अभियान परिषद की टीम, नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने श्रमदान कर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।