क्रिकेटर शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली से करना आज के समय में सही नहीं लगेगा, लेकिन अगर हम 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को मिली टेस्ट टीम की कप्तानी से तुलना करेंगे तो मामला थोड़ा अलग नज़र आएगा.
साल 2014 में जब विराट कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी तो उन्होंने उससे पहले 29 टेस्ट में 1,855 रन बनाए थे. इनमें छह शतक और नौ अर्द्धशतक थे. कोहली का औसत 39.46 का था और उनकी उम्र थी सिर्फ़ 26 साल.
शुभमन गिल जब 20 जून को हेडिंग्ले में भारत की ओर से मैदान में टॉस करने के लिए आएंगे तो उनकी उम्र 25 साल और 285 दिन होगी. कप्तानी के मामले में शुभमन गिल टाइगर पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री (जिन्होंने सिर्फ़ एक टेस्ट की कप्तानी की थी) के बाद पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.
गिल अब तक 32 टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने 1,893 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच शतक और सात अर्द्धशतक लगाए हैं. गिल का औसत 35.05 का है.
साल 2011 के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में दबदबा बनाया, लेकिन यह टेस्ट कप्तानी ही थी जिसने कोहली को दिग्गज बनाने में अहम भूमिका अदा की.
कोहली ने ख़ुद को सबसे सफल कप्तान के रूप में स्थापित किया. गिल ने कोहली के इस उभार को देखा है.
वह जानते हैं कि अगर उन्हें एक अच्छा भारतीय कप्तान बनना है तो सबसे पहले उन्हें टेस्ट क्रिकेट की मुश्किल मांगों को पूरा करना होगा.
गिल के पास समय है क्योंकि अभी उनकी उम्र कम है. ऐसा ही कोहली के पक्ष में 2014 में था.
फ़िलहाल, गिल को सिर्फ़ इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है, लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा है, “आप एक या दो दौरों के लिए कप्तान नहीं चुनते. हम ऐसा निवेश करना चाहते हैं जो आगे चलकर हमारे काम आए.”
इंग्लैंड दौरे के साथ ही दो साल तक चलने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो जाएगी.