कैंपस ड्राइव में 117 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ चयन किया
शासकीय आई.टी.आई. छिन्दवाड़ा में आज सुजुकी मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्यनरत पुरुष प्रशिक्षणार्थियों के लिए एफटीसी के लिये कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया । इस कैंपस ड्राइव में आई.टी.आई. उत्तीर्ण 58 एवं अध्यनरत 103 कुल 161 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।
कम्पनी प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद आई.टी.आई. उत्तीर्ण 45 एवं अध्यनरत 72 कुल 117 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया, जिनका मासिक वेतन 24550 होगा । चयनित प्रशिक्षणार्थियों को संस्था के नोडल प्राचार्य श्री सी.बी.उईके एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री शिव कुमार सनोडिया द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर संस्था के अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।