म.प्र. शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की महत्वकांक्षी जल गंगा संवर्धन अभियान में जलस्रोतों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के कार्य 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक किये जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड बिछुआ की ग्राम पंचायत खमरा में स्थित प्राचीन बावड़ी पर बावड़ी उत्सव का आयोजन किया गया।
गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर जनपद प्रतिनिधि श्री बलबीर डेहरिया एवं समाजसेवी श्री शिवराम चौरसिया, श्री राम कुमार वर्मा, ग्राम के वरिष्ठ श्री सुमरन साहू की उपस्थिति में गंगा दशहरा पर प्राचीन जल स्रोत बावड़ी का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान यहाँ पर स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोलीकला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विशिष्ठ अतिथि श्री शिव राम चौरसिया ने जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जलस्रोतों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के कार्यो से परिचय कराया। श्री बलबीर डेहरिया ने पानी का जीवन में महत्व एवं जलस्रोतों के विस्तार के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित की गई योजनाओं के बारे में बताया। श्री राम कुमार वर्मा ने बावड़ी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।
म.प्र.जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान में म.प्र. शासन की मंशा के अनुरूप प्राचीन जल स्रोतों के संवर्धन के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन एवं म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा टीम के द्वारा पूरे जिले में प्राचीन जल स्रोतों के संवर्धन के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, म.प्र. जन अभियान परिषद की टीम यह कार्य को बहुत ही उत्साहपूर्वक कर रही है।
ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक गेडाम ने स्वागत भाषण के दौरान गंगा दशहरा के अवसर पर बावड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विकासखंड में किए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो की जानकारी प्रदान की। समाजसेवी पर्यावरणविद् श्री विनोद तिवारी ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की महत्ता एवं जल संरक्षण के विषय पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन श्री योगेश बोपचे के दवारा किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामल राव ने बावड़ी के ऐतिहासिक धरोहर को विस्तार से बताते हुए इसे आने वाली पीढ़ी को संभालकर रखने की बात कही। इस अवसर पर जल संरक्षण के जन-जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से श्री विजय वर्मा, श्री भजनलाल वर्मा, परामर्शदाता श्रीमती जमुना चौरिया, श्री लक्ष्मीधर माहोरे, श्री राम राज वर्मा, प्रस्फुटन समिति से श्री गणेश डेहरिया, श्री विशाल बघेले, श्री दुर्गेश सोनी, श्री रवि पटेल, श्रीमती अलका चौहान एवं बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र- छात्रा उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था से श्री विजय वर्मा दवारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।