कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबध्द है जनभागीदारी समिति- जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री घई
लोकमाता देवी अहिल्या बाई के आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई की अध्यक्षता में आज महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ सभागार में समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबध्द है, महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर इस महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनाना हमारा परम कर्तव्य है। श्री भारत घई ने संदेश दिया कि महाविद्यालय सदैव से ही छिंदवाड़ा के छात्र के भविष्य का आधार स्तंभ रहा है, आप सभी की आकांक्षाओं के अनुरूप हमने निरंतर महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्तर को नवीन सोपान पर ले जाने का प्रयास किया है, आगे भी जनभागीदारी समिति आप सभी छात्रों के सहयोग से शिक्षा एवं समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में समिति के विभिन्न विषयों पर महाविद्यालय हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा ने बताया कि बैठक में खेल सुविधा, इनडोर सभागृह, नए पाठ्यक्रम पर फोकस किया गया। महत्वपूर्ण निर्णय में प्रमुखता से जनभागीदारी में कार्यरत महिला कर्मचारियों को वैतनिक मातृत्व अवकाश की पात्रता स्वीकृत की गई, जनभागीदारी मद अंतर्गत कार्यरत शैक्षणिक/अशैक्षणिक स्टॉफ की वेतन वृध्दि, कॉलेज में सी.सी. कैमरा और मल्टी साउंड सिस्टम, सेमिनार कक्ष का विकास, दीक्षा आरंभ और दीक्षांत समारोह का आयोजन, नवनिर्मित विज्ञान भवन के लिए आवश्यकता के अनुसार सामग्री का क्रय, खेल मैदान के बाउंड्रीवाल व बास्केटबॉल एवं सीमेंट क्रिकेट विकेट पिच का निर्माण, विशेष तौर पर महाविद्यालय में महिला चाइल्ड फीडिंग रूम एवं सर्वसुविधायुक्त कैंटीन का निर्माण व इनडोर सभागृह का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके लिए शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में अन्य सदस्यों में विधायक प्रतिनिधि श्री समर्थ मेद, श्री तरुण सोनी, श्रीमती श्रद्धा जैन, श्री अरुण गदरे, श्री कृपाशंकर सूर्यवंशी, श्री समीर दुबे, श्रीमती संगीता सुरेश उइके, श्रीमती शिल्पा राकेश पहाड़े, श्री पी.एस. उईके व श्री लक्ष्मण ठाकरे उपस्थित थे। बैठक का संचालन महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ.सुशील पटवा ने किया