स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम का आयोजन 4 से लेकर 25 फरवरी तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब रिटेन टेस्ट रिजल्ट होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी की ओर से परिणाम (SSC GD Constable Result 2025) कभी भी जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर की जाएगी। मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे PET-PST के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे केवल वे ही फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) के लिए क्वालीफाई होंगे। इस चरण में सफल होने पर अभ्यर्थियों को अंत में मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा।
इस भर्ती के माध्यम से एसएससी की ओर से कुल 53690 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से बीएसएफ के लिए 16371 पद, सीएएसएफ के लिए 16571 पद, सीआरपीएफ के लिए 14359 पद, एसएसबी के लिए 902 पद, आईटीबीपी के लिए 3468 पद, असम राइफल्स के लिए 1865 पद, एसएसएफ के लिए 132 पद और एनसीबी के लिए 22 पद आरक्षित हैं।