Posted in

श्रेयस का दम और बुमराह का वो ओवर जब दिखने लगी थी मुंबई इंडियंस की हार

बुधवार को आईपीएल का पहला क्वालीफ़ायर हारने के बाद ये बयान श्रेयस अय्यर ने दिया था.

मैच में पंजाब किंग्स ने वही आक्रामक रुख़ अपनाया जो लीग मैचों में अपनाते हुए पॉइंट टेबल में शीर्ष पर आए थे.

दिन पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी और वो मुक़ाबला पूरी तरह एकतरफ़ा था, तब श्रेयस का दिया बयान भी बढ़-चढ़ कर कही बात लग रही थी.

श्रेयस की बातों में दम था और रविवार को उन्होंने अपने बल्ले से करारा जवाब दिया.

टीम को अपने कप्तान के बल्ले से रन की सबसे अधिक ज़रूरत थी तभी श्रेयस का बल्ला चल पड़ा.

बुमराह को संभलने नहीं दिया पर उनके यॉर्कर को बख़ूबी संभाला और 11 साल बाद फ़ाइनल का टिकट पंजाब को थमा दिया.

श्रेयस ने 212.80 के स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जिसकी बदौलत पंजाब ने 204 रनों का लक्ष्य 6 गेंद बाक़ी रहते हासिल कर लिया.

बुधवार को श्रेयस के शॉट सलेक्शन की ज़बरदस्त आलोचना हुई थी लेकिन रविवार को उन्होंने बहुत स्टाइलिश अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की, आठ गगनचुंबी छक्के और पांच चौके जमाए.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के बल्लेबाज़ों ने बख़ूबी अपना काम किया. सूर्यकुमार यादव (44 रन) और तिलक वर्मा (44 रन) की पारियों ने स्कोरबोर्ड पर 203 रन टांग दिए.

जब गेंदबाज़ी करने उतरे तो प्रभसिमरन सिंह को जल्दी आउट कर ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के खेमे में उम्मीद भी जगाई. पर जॉश इंग्लिस ने पिच पर आते ही बोल्ट को दो दमदार चौके जड़ दिए.

पंजाब ने जब चार ओवरों में 35 रन बना लिए तब हार्दिक ने अपने चैंपियन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *