15°C New York
December 7, 2025
कलेक्टर ने हर्रई में किया विभिन्न शासकीय कार्यों का औचक निरीक्षण
ताज़ा खबर

कलेक्टर ने हर्रई में किया विभिन्न शासकीय कार्यों का औचक निरीक्षण

Dec 4, 2025

कलेक्टर ने बुधवार को फील्ड विजिट के दौरान जिले के जनजातीय विकासखंड हर्रई के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर विभिन्न शासकीय संस्थाओं और कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य भारिया प्राधिकरण के अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम अमरवाड़ा , एसडीओपी, सहित विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी उनके साथ थे।

कलेक्टर ने ग्राम रातेर में उप स्वास्थ्य केंद्र, आरोग्य आंगनबाड़ी केंद्र, एकीकृत शाला और नल जल के कार्यों का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सी.एच.ओ नियमित अंतराल पर आती हैं और ग्रामों में विजिट भी करती हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण आरोग्य आंगनबाड़ी केंद्र का ही उपयोग किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की जांच कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने नल जल कार्य में खुले पाइप और टोंटी की गुणवत्ता देखकर भी नाराजगी जाहिर की और परिसर के हैंडपंप को ठीक करवाने व ग्राम में नल जल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कर पानी सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही कार्य में मिली लापरवाही और मॉनिटरिंग में कमी पाए जाने पर पी.एच.ई के उप यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्राम चारगांव में भी नवीन निर्माणाधीन आरोग्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *