15°C New York
January 13, 2026
देश

शासकीय बालिका छात्रावास चारगांव कर्बल में 50 बालिकाओं को गर्म कपड़े, पानी की बोतल एवं पेन उपहार स्वरूप किए गए प्रदान किया

Dec 22, 2025

शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की कड़ी में आज एक प्रेरणादायी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विकासखण्ड मोहखेड़ अंतर्गत शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास, चारगांव कर्बल में कक्षा 06वीं से 08वीं तक अध्ययनरत 50 बालिकाओं को गर्म कपड़े, पानी की बोतल एवं पेन उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी के सचिव एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। छात्रावास की छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से मधुर स्वर में सरस्वती वंदना का गायन कर वातावरण को भावविभोर कर दिया गया। इसके बाद अधीक्षिका एवं उनके सहयोगियों द्वारा तिलक लगाकर सोसायटी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया। दो छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित आबकारी विभाग के शासकीय सेवक एवं “वर्ल्ड रिकॉर्ड” बनाने वाले द्वारा छात्राओं को अपनी पुत्री के जन्म के मात्र 50 दिनों में 36 शासकीय दस्तावेजों में नाम दर्ज कराने की उपलब्धि साझा करते हुए दस्तावेजों के महत्व एवं नागरिक जागरूकता पर प्रेरक जानकारी दी गई। अन्य सदस्यों ने भी छात्राओं को मन लगाकर अध्ययन करने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने तथा अपने लक्ष्य को पाने हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक क्षण तब देखने को मिला जब छात्राओं को देखकर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी से चार दिन भी दूर नहीं रह पातीं, जबकि ये बालिकाएँ माता-पिता से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सोसायटी के सचिव द्वारा छात्रावास परिसर की स्वच्छता, सुव्यवस्थित किचन गार्डन एवं अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की गई। उन्होंने प्रेरक कविता के माध्यम से छात्राओं को जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनने का संदेश दिया।

उपहार वितरण के दौरान सभी छात्राओं से उनके नाम एवं भविष्य के सपनों के बारे में संवाद किया गया। किसी ने डॉक्टर, किसी ने पुलिस अधिकारी, किसी ने पायलट, नेता तो किसी ने शिक्षक बनने की इच्छा व्यक्त की। सोसायटी सदस्यों द्वारा बालिकाओं के इन सपनों को जानकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उपहार प्राप्त कर सभी छात्राएँ अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं।

इस स्मरणीय अवसर को चिरस्थायी बनाने के लिये सोसायटी सदस्यों एवं छात्राओं के साथ सामूहिक छायाचित्र भी लिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य के सहित अनेक सहयोगी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षिका द्वारा शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के सेवा कार्यों को बालिकाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बता

या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *