जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर- 7 में जल-स्रोतों की साफ-सफाई की गई
कलेक्टर के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा विकासखंड छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर- 7 में आज प्राकृतिक जल-स्रोत की सफाई और जल संरक्षण का विशेष अभियान आयोजित किया गया। टेकड़ी से नीचे की ओर बहने वाले इस प्राकृतिक जल मार्ग में लंबे समय से मिट्टी, कचरा और जमी हुई घास के कारण पानी का प्रवाह बाधित था। आज किए गए श्रमदान से इस पूरे मार्ग की सफाई की गई, जिससे पानी का साफ और निरंतर प्रवाह पुनः प्रारंभ हो गया। स्थल पर साफ-सफाई कर अवरुद्ध जल अब स्वच्छ रूप में बह रहा है, जिससे वर्षाजल संग्रह और पार्क क्षेत्र को सिंचाई में सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए पौधारोपण भी किया गया। उपस्थित समाज सेवीयों ने बताया कि प्राकृतिक जल-स्रोतों की नियमित सफाई, संरक्षण और उनके आसपास हरियाली बढ़ाना शहर के पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वार्ड 7 में शुरू किया गया यह प्रयास भविष्य में जल-संचयन का सफल मॉडल बनेगा और शहर के लोगों को प्रकृति संरक्षण का संदेश देगा। इस अभियान में समाजसेवी सुश्री , हमारा संकल्प सोसायटी अध्यक्ष, मॉडल फ्यूचर समिति और टी-वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षक बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू की छात्राएं सिंधु और संध्या की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
