15°C New York
January 16, 2026
कलेक्टर की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
ताज़ा खबर

कलेक्टर की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

Nov 25, 2025

कलेक्टर की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन (NCORD) जिला स्तरीय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर,सीएमएचओ विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान हाल के महीनों में नशे के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में गुटखा, सिगरेट एवं ई-सिगरेट के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में नियमित रूप से काउंसलिंग करवाई जाए।नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया गया कि शहर के झुग्गी–झोपड़ी क्षेत्रों में सतत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही आबकारी विभाग को अवैध अहातों एवं नशीली गतिविधियों पर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि हाल ही में नशीले पदार्थों की तस्करी, भंडारण और अवैध बिक्री में लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कलेक्टर ने कहा कि नशा उन्मूलन के लिए सभी विभागों का समन्वित प्रयास आवश्यक है और जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त निगरानी एवं जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *