15°C New York
January 16, 2026
बिछुआ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ताज़ा खबर

बिछुआ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Nov 4, 2025

बिछुआ/छिंदवाड़ा/    विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा 11 अक्टूबर से 10 नवंबर तक जिले के विभिन्न विकासखंडों में मानसिक स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से मनोरोग विशेषज्ञ एवं नर्सिंग ऑफिसर ने विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के मरीज और उनके परिजन उपस्थित थे।

शिविर में बिछुआ तथा आस-पास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित रोगियों का परीक्षण किया गया। डॉ. ने अवसाद, चिंता विकार, तनाव, मिर्गी और नींद संबंधी समस्याओं सहित विभिन्न मानसिक रोगों से ग्रस्त मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया और आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों को मानसिक रोगों के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने तथा नियमित उपचार लेने के लिये प्रेरित किया गया।

इस दौरान डॉ. ने मरीजों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को छिपाना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और अवसाद सामान्य हैं, लेकिन इनका समय पर उपचार अत्यंत आवश्यक है। उचित परामर्श और दवाइयों से इन बीमारियों को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।” नर्सिंग ऑफिसर ने काउंसलिंग सत्रों के माध्यम से मरीजों को जीवनशैली में सुधार लाने और मानसिक शांति बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन दिया।

सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की टीम ने पोस्टरों एवं परामर्श के माध्यम से मानसिक रोगों के प्रकार, उनके निदान और उपचार की जानकारी दी। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान केवल मनोचिकित्सक के परामर्श और उचित उपचार से संभव है तथा सही उपचार से रोगी सामान्य जीवन जी सकता है। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि मानसिक बीमारी कोई अभिशाप नहीं, बल्कि एक उपचार योग्य चिकित्सा स्थिति है। उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई कि जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में स्थित ‘मन कक्ष’ में मनोचिकित्सक द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का परामर्श और उपचार उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *