जिले में अर्धवार्षिक परीक्षाओं का विधिवत संचालन: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में आज 3 नवंबर 2025 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएँ विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है। परीक्षा के प्रथम दिवस पर परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं अनुशासन की स्थिति का निरीक्षण करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ा जगत एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित होती पाई गई। मंडल द्वारा जारी परीक्षा नियमों एवं निर्देशों का विद्यालय स्तर पर पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल में कक्षा 9वीं में दर्ज 121 में से उपस्थित 114, कक्षा 10वीं में दर्ज 75 में से उपस्थित 73, कक्षा 11वीं में दर्ज 45 में से उपस्थित 45, कक्षा 12वीं में दर्ज 31 में से उपस्थित 31 हुये।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ा जगत में कक्षा 9वीं में दर्ज 93 में से उपस्थित 85, कक्षा 10वीं में दर्ज 54 में से उपस्थित 53, कक्षा 11वीं में दर्ज 39 में से उपस्थित 38, कक्षा 12वीं में दर्ज 58 में से उपस्थित 56 हुये ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से परीक्षा से संबंधित अनुभवों के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षाएँ विद्यार्थियों के लिए आत्ममूल्यांकन का एक महत्वपूर्ण अवसर हैं, जिससे वे आगामी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने जिले के समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया कि परीक्षा संचालन में पारदर्शिता एवं अनुशासन बनाए रखें तथा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में निष्पक्षता सुनिश्चित करें।
