छिंदवाड़ा :- जिला पशु चिकित्सालय का मंगलवार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक डॉ. एच जी एस पक्षवार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में बीमार पशुओं का उपचार कराने पहुंचे पशुपालकों से चर्चा कर सुविधा की जानकारी भी प्राप्त की। वहीं आवश्यक सुविधाओं एवं कमियों के आवश्यक सुधार के लिए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. प्राची चड्डा को निर्देशित किया। उपसंचालक डॉ. पक्षवार ने उपलब्ध पंजियों में कृत्रिम गर्भाधान पंजी, वत्स उत्पादन पंजी एवं सेक्स सार्टेड सीमेन की जानकारी अघतन करने साथ ही ऑनलाइन करने हेतु सख्त निर्देश प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. चड्डा को दिए तथा तीन दिवस में उक्त कार्य को प्राथमिकता से करने के लिए कहा गया। साथ ही पशु पालकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा।