बड़वानी:- 01 अगस्त 2025/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में आई.टी. विषय से जुड़े विद्यार्थियों के लिए एक विशेष गेस्ट लेक्चर तथा काहूत लर्निंग ऐप के माध्यम से रियल टाइम टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसने विद्यार्थियों को डिजिटल लर्निंग के नए अनुभव से जोड़ा।
संस्था की आई.टी. सुश्री मेघा सोनी के अनुसार विद्यालय में वोकेशनल कोर्सेस अंतर्गत आई.टी. कोर्स संचालित है। विद्यार्थियों को विशेषज्ञ का मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ आई.टी., बड़वानी से आई.टी. विशेषज्ञ मुदित जोशी को आमंत्रित किया गया। जोशी ने अपने व्याख्यान में कंप्यूटर नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तथा डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर सरल और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रायोगिक उदाहरणों के माध्यम से जटिल तकनीकी अवधारणाओं को विद्यार्थियों के लिए सहज बनाया और आई.टी. क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं की जानकारी दी।
व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों के लिए एक लाइव ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसमें काहूत ऐप का उपयोग करते हुए कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने मोबाइल की सहायता से निर्धारित समय सीमा में उत्तर दिए। इस क्विज़ में पाँच प्रतिभागी लगातार लीडरबोर्ड पर स्कोर के आधार पर आगे-पीछे होते रहे, जिससे प्रतियोगिता में रोमांच बना रहा। अंततः सूर्यवंशी बडोले प्रथम, रीना अलावे द्वितीय तथा पल्लवी मंडलोई तृतीय स्थान पर रहीं। इन विद्यार्थियों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने इस गतिविधि को अत्यंत रोचक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद बताया।
विद्यालय के प्राचार्य असलम खान ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा
“तकनीकी युग में विद्यार्थियों को डिजिटल टूल्स से परिचित कराना समय की आवश्यकता है। काहूत जैसे ऐप न केवल पढ़ाई को आनंददायक बनाते हैं, बल्कि त्वरित मूल्यांकन का भी माध्यम प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी एवं अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जोशी ने सहजता एवं विशेषज्ञता के साथ उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।