Posted in

झिरपा :- खंचारी स्कूल में भर जाता है पानी


झिरपा के शासकीय स्कूल का बुरा हाल है। यहां पर छत से पानी टपकता है और पानी कमरों में भर जाता है। सड़क किनारे मौजूद स्कूल भवन में वर्षाकाल के दौरान पढ़ाई करना चुनौती है सोमवार को संकुल प्राचार्य और जनपद सदस्यों ने स्कूल का निरीक्षण किया। पंचायत की सहमति से स्कूल का संचालन लगभग दो सौ मीटर चौपाल भवन में मंगलवार से शिक्षिका को निर्देशित किया। शाला खंचारी झिरपा पर 51 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं जिसके लिए वह एक शिक्षिका कविता सराठे और एक अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *