डिंडोरी:- किसान कल्याण तथा कृषि विभाग डिंडोरी द्वारा खरीफ वर्ष 2025 के लिए बीज, खाद एवं कीटनाशक के गुणवत्तायुक्त वितरण एवं विक्रय सुनिश्चित करने हेतु जिले में सघन गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में बीज, खाद और कीटनाशकों की गुणवत्ता और विक्रय पर निगरानी रखने हेतु जिला स्तरीय दल सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
कृषि विभाग द्वारा कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। पूर्व में आदान गुण नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कुल 86 निरीक्षण किए गए थे, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर 4 लाइसेंस निलंबित, 2 लाइसेंस निरस्त और 39 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।
वर्तमान में भी सघन निरीक्षण एवं कार्यवाही का सिलसिला जारी है। अब तक कुल 123 संस्थानों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से 80 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही 12 संस्थानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, 3 के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं एवं एक प्रतिष्ठान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। विभाग ने सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अवैध भंडारण पाए जाने की स्थिति में कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गुण नियंत्रण निरीक्षक द्वारा अब तक बीज, खाद एवं कीटनाशक के कुल 192 नमूने संकलित किए गए हैं जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। परीक्षण परिणामों के आधार पर आगे की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।
जिला कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे पंजीकृत विक्रेताओं से ही गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय करें और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।